मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, आठ संसदीय क्षेत्रों में 12 मई को होगा मतदान
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई। इस चरण में प्रदेश में आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा।

X
indraCreated On: 16 April 2019 8:25 AM GMT
भोपाल।मध्यप्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई। इस चरण में प्रदेश में आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा।
अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र जमा होने का काम शुरू हो गया है। 23 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। 24 अप्रैल को नामांकनों की संमीक्षा होगी। 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बता दें कि इन सभी सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। आपको बता दें कि प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 29 अप्रैल, दूसरे चरण में 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story