नई दिल्ली, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शुरू हो सकता है ऑपरेशन लोटस
कमलनाथ ने अपने सरकार के प्रति भरोसा जताया है और कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पांच विधायक उनके संपर्क में हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि ,भोपालCreated On: 23 Jan 2019 6:58 PM GMT
कमलनाथ ने अपने सरकार के प्रति भरोसा जताया है और कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पांच विधायक उनके संपर्क में हैं। बीजेपी के ये विधायक अपनी पार्टी में अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। कमलनाथ ने कहा कि यदि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है तो वह भी वही करेंगे।
नई दिल्ली। कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के पांच विधायकों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया है कि बीजेपी ने उनसे संपर्क साधा है और उन्हें तोड़ने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है ताकि कांग्रेस सरकार को संकट में डाला जा सके। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
कमलनाथ ने कहा, 'बीजेपी मध्य प्रदेश में ऑपरेशन लोटस का प्रयास कर रही है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच विधायकों से बीजेपी ने संपर्क कर प्रलोभन देने का प्रयास किया था। इसकी जानकारी इन विधायकों ने अपने मुख्यमंत्री को दी है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि उनकी सरकार को गिराया जा सके।
कमलनाथ ने हालांकि अपने सरकार के प्रति भरोसा जताया है और कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के पांच विधायक उनके संपर्क में हैं। बीजेपी के ये विधायक अपनी पार्टी में अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। कमलनाथ ने कहा कि यदि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है तो वह भी वही करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story