MP Board 10th Result 2019 : गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले 10वीं के टॉपर आयुष्मान बनना चाहते हैं इंजीनियर Watch Video
मध्यप्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब सागर के ही दो छात्रों आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने 10वीं में 500 में से 499 नंबर लाकर टॉप किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड ने आज 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब सागर के ही दो छात्रों आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित ने 10वीं में 500 में से 499 नंबर लाकर टॉप किया है। आयुष्मान के 10वीं टॉप करने की खबर के साथ ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष्मान इंजीनियर बनना चाहते हैं और उनके पिता वॉचमेन का काम करते हैं। आयुष्मान से जब पूछा गया कि वह कितनी देर पढ़ाई करते हैंं तो उन्होंने कहा मेरा पढ़ाई करने का कोई समय नहीं है।
कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे या फिर कभी 4 घंटे। लेकिन जितनी देर भी पढ़ता हूं पूरे ध्यान से पढ़ता हूं। आयुष्मान बताते हैं वह विषयवार पढ़ाई करते हैं पहले एक सब्जेक्ट पढ़ते हैं जब वह खत्म हो जाता है तो दूसरा सब्जेक्ट उठाते हैं। मोहननगर वार्ड की तंग गलियों में रहने वाले आयुष्मान की तीन बहनें हैं। आयुष्मान अपनी जीत का श्रेय अपने गुरुजनों और मातापिता को देते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ayushman tramkar 10th topper ayushman tramkar MP Board Result 2019 Mp class 10th result Mpbse result 2019 Mpbsenicin Board results 2019 Exam results 2019 Intermediate results 2019 Matric results 2019 Mpbse 10th hsc results 2019 Class 10th hsc exam results 2019 Mpbse bhopal results Mp result Mp board matric results 2019 Madhya pradesh board class 10th result Madhya pradesh board results 2019