भोपाल : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, टीआई समेत 5 सस्पेंड, शिवराज सिंह ने की न्यायिक जांच की मांग Watch Video
भोपाल में पुलिस हिरासत युवक की मौत के मामले में आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बता दें कि मृतक की पहचान शिवम मिश्रा के तौर पर हुई है।

भोपाल। भोपाल में पुलिस हिरासत युवक की मौत के मामले में आईजी योगेश देशमुख ने बैरागढ़ थाने के टीआई अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बता दें कि मृतक की पहचान शिवम मिश्रा के तौर पर हुई है। युवक के पिता पुलिस में हैं और साइबर सेल में पदस्थ हैं। परिजनों का कहना है कि शिवम मंगलवार रात अपने दोस्त गोविंद के साथ कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में बीआरटीएस कॉरिडोर की रैलिंग से उनकी कार टकरा गई। वहां पास ही खड़ी डॉयल 100 वाहन दोनों को पुलिस थाने ले गई और हिरासत में दोनों को बुरी तरह से पीटा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस शिवम को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवराज सिंह ने न्यायिक जांच की मांग - पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में प्रशासन निरंकुश हो गया है। सरकार की संवेदनाएं मर चुकी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ निलंबित करने से नहीं होगा। पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App