Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

मौसम की जानकारी: देशभर में बारिश से चार दिनों में 120 से ज्यादा की मौत
X
Mausam Ki Jankari: More Than 120 Deaths In Four Days Due To Rain Across The Country

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का शहरों से सड़क संपर्क टूट गया है। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है।मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में 15 जून से 30 जुलाई तक 14 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा, 28 जिलों में सामान्य एवं 9 जिलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है।


मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों की अवधि में कई स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, भोपाल,रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, दमोह और छतरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर: सीहोर में पिछले चौबीस घंटों में 250 मिलीमीटर से अधिक पानी बरसा है। सीहोर शहर में बाढ़ के हालात है और कई घरों में पानी घुस गया है। यहां नर्मदा नदी खतरे के निशान से 12 फीट ऊपर बह रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story