NIA कोर्ट से साध्वी प्रज्ञा को झटका, पेशी से छूट की अर्जी खारिज, नहीं मिली राहत
एनआईए कोर्ट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को झटका लगा है। कोर्ट ने साध्वी की याचिका खारिज कर दी है। साध्वी ने कोर्ट में याचिक दायर कर कहा था कि वह अब सांसद बन गई है, इसलिए उन्हें हप्ते में एक बार कोर्ट में उपस्थित रहने की बाध्यता से छुट दी जाए।

भोपाल। एनआईए कोर्ट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को झटका लगा है। कोर्ट ने साध्वी की याचिका खारिज कर दी है। साध्वी ने कोर्ट में याचिक दायर कर कहा था कि वह अब सांसद बन गई है, इसलिए उन्हें हप्ते में एक बार कोर्ट में उपस्थित रहने की बाध्यता से छूट दी जाए। हालांकि एनआईए की विशेष अदालत ने उनकी मांग खारिज कर दी है। बता दें कि हाल ही में कोर्ट ने साध्वी को आदेश दिया था कि वह हफ्ते में कोर्ट में एक बार उपस्थित रहें।
Special NIA court in Mumbai has rejected Pragya Thakur's application for permanent exemption from attending the court once a week. Pragya Thakur had given the ground for exemption as she is MP and she has to attend the parliament on a day-to-day basis. pic.twitter.com/wjNJuyOva7
— ANI (@ANI) June 20, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App