कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त, लोकसभा में हार के कारणों सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सीएम कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के विधायक, बसपा और निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे।

भोपाल। सीएम कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है। सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के विधायक, बसपा और निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही आगे सरकार के काम काज और उसके रोड मैप को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि हमारी सरकार को पांच साल तक कोई खतरा नहीं है।
विधायक दल की बैठक में मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर भी चर्चा की गई । मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों में छह बार के विधायक केपी सिंह समेत अन्य विधायकों में बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना और राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव को जगह नहीं मिल पाई थी। ये सभी सरकार से नाराजगी भी जता चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस के पास खुद का बहुमत नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी के नेता लगातार सरकार गिराने का बयान दे चुके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App