कमलनाथ सरकार ने बंद किया शिवराज का बनाया राज्य कृषक आयोग, बीजेपी ने कहा - दिखावा कर रही कांग्रेस
कमलनाथ सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बने राज्य कृषक आयोग को बंद कर दिया है। उसकी जगह मप्र कृषि सलाहकार परिषद होगा, जिसमें किसानों के लिए आंदोलन करने वाले संगठनों के लोगों को रखा जाएगा।

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में बने राज्य कृषक आयोग को बंद कर दिया है। उसकी जगह मप्र कृषि सलाहकार परिषद होगा, जिसमें किसानों के लिए आंदोलन करने वाले संगठनों के लोगों को रखा जाएगा। इसमें भारतीय किसान संघ, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों के लोग शामिल होंगे। नियुक्तियों की फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय में भेज दी गई है।
इस मामले को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि राजनीतिक व्यक्ति को परिषद में रखने की बजाए किसान की तरह काम करने व उनके लिए लड़ने वालों को जगह दी जाएगी। इससे किसानों की मांगो को प्रमुखता मिलेगी। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई वीज़न नहीं है। कांग्रेस मात्र दिखावटी काम कर औपचारिकता पूरा कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App