आज से इंटरनेशनल हो गया इंदौर एयरपोर्ट, पहली उड़ान दुबई के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर मना जश्न
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा अब इंटेरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है। पहली इंटेरनेशनल उड़ान इंदौर से दुबई के लिए आज से शुरू हो गई है।

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा अब इंटेरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है। पहली इंटेरनेशनल उड़ान इंदौर से दुबई के लिए आज से शुरू हो गई है। इस मौके पर मौजूद लोगों ने जश्न भी मनाया। इससे पहले एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा, एयर इंडिया इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह यात्रियों और पर्यटकों की इस बारे में लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की यह उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को इंदौर से उड़ान भरेगी, जबकि दुबई से वापसी की उड़ान मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होगी। इसके लिए कंपनी 162 सीट वाले एयरबस ए-320 विमान से इस उड़ान का परिचालन करेगी। आपको बता दें कि इंदौर के इस एयरपोर्ट को 29 मई को इंटरनेशनल का दर्जा मिला था। केंद्र सरकार ने इस संबंध में गजट जारी किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App