ऐसा है प्रदेश का राज्य बीमा अस्पताल, जहां इलाज के लिए आने से कतराते हैं मरीज
सोनागिरी स्थित राज्य बीमा अस्पताल की दशा इतनी खराब है कि यहां डिस्पेंसरी जितनी मूलभूत सुविधाएं भी मरीजों को नहीं मिलती। अस्पताल की भवन में मौजूद आधा से अधिक कक्षों में ताला है। महत्वपूर्ण विभाग के ब्लॉक जैसे ऑपरेशन थिएटर, दवाई काउंटर, वेटिंग रुम आदि में सन्नाटा पसरा हुआ है।

भेल: सोनागिरी स्थित राज्य बीमा अस्पताल की दशा इतनी खराब है कि यहां डिस्पेंसरी जितनी मूलभूत सुविधाएं भी मरीजों को नहीं मिलती। अस्पताल की भवन में मौजूद आधा से अधिक कक्षों में ताला है। महत्वपूर्ण विभाग के ब्लॉक जैसे ऑपरेशन थिएटर, दवाई काउंटर, वेटिंग रुम आदि में सन्नाटा पसरा हुआ है। भवन के अगले हिस्से के कुछ कमरों में अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर बैठते हैं, जहां दिनभर में गिनती के मरीज इलाज कराने आते हैं। चूंकि सुविधाओं के अभाव में इस अस्पताल में मरीज आने से कतराते है। यदि कोई गंभीर स्थिति में मरीज को भर्ती कराया जाता है तो दूसरे अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ता है। बता दे कि बीते शुक्रवार को श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण में अस्पताल के कई सुविधाएं जैसे एक्सरे, सोनोग्राफी सहित भवन का रेनोवेशन करने का निर्देश जारी किया। वहीं अस्पतल परिसर में शराब की बोतल मिलने पर एक कर्मचारी को सस्पेंड सहित सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
- अस्पताल में बेडों की संख्या -100
- ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या- 250 से 300
- अस्पताल पर कितने श्रमिकों के इलाज का भार - करीब 60000
- ईएसआई के नाम पर हर माह वेतन से काटे जाते है पैसें
- अस्पताल गए मरीजों के बैठने की व्यवस्था नही
- सालों से जांच सुविधाओं बंद
- सहायक डॉक्टरों के भरोसे ओपीडी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App