भोपाल में तीन साल के मासूम के अपहरण मामले में शिवराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - कब तक ऐसा चलता रहेगा
कोलार के ग्राम बैरागढ़ चिचली में रहने वाले तीन साल के मासूम के अपहरण मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को सुरक्षित जीवन मिलना चाहिए, यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।

भोपाल। कोलार के ग्राम बैरागढ़ चिचली में रहने वाले तीन साल के मासूम के अपहरण मामले को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को सुरक्षित जीवन मिलना चाहिए, यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि "कब तक ऐसा चलता रहेगा? कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के बच्चों को सुरक्षित जीवन दीजिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है और कर्तव्य भी है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। हम सबका प्यारा प्रदेश सुरक्षित हो।"
कब तक ऐसा चलता रहेगा?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2019
कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के बच्चों को सुरक्षित जीवन दीजिए, यह आपकी ज़िम्मेदारी है और कर्तव्य भी है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। हम सबका प्यारा प्रदेश सुरक्षित हो। https://t.co/WYxH22Dqvz
बता दें कि रविवार को एक तीन साल का मासूम घर के बाहर से खेलते-खेलते गायब हो गया। बच्चे के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। घटना के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। पुलिस कंट्रोल रूप से भारी पुलिस कर्मियों को नाके पर लगाया गया। बता दें कि इसके पहले चित्रकूट में दो मासूमों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App