मृतक शिवम के परिजनों के साथ शिवराज सिंह ने दिया धरना, सीबीआई जांच की मांग
बैरागढ़ थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भोपाल। बैरागढ़ थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। शिवराज ने कहा, "भोपाल में पुलिस बर्बरता के शिकार स्व. शिवम मिश्रा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारत माता चौराहे पर परिवार और नागरिकों के साथ धरना दिया। पीड़ित दिव्यांग मां-बाप की हालत देखकर आत्मा फट जाती है, कलेजा बैठ जाता है। हम सब इस घोर अन्याय के खिलाफ न्याय मिलने तक लड़ेंगे।"
बूढ़े मां-बाप के इकलौते सहारे को पुलिस ने बर्बरता से पीटकर मार डाला। शिवम की हत्या की गई है। यह अन्याय है, इसके खिलाफ हम मिलकर आवाज उठायेंगे। यह परिवार अकेला नहीं है। हम सब साथ खड़े हैं। हमारी लड़ाई हर पुलिसवाले से नहीं है, जिन्होंने यह जघन्य हत्या की है, उनसे है। pic.twitter.com/yee9GcJbBg
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2019
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शिवम मिश्रा की गाड़ी बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग से टकरा गयी थी। परिजनों का आरोप है कि बैरागढ़ पुलिस बीआरटीएस कॉरिडोर से गाड़ी निकालने के जुर्म में दोनों युवकों को उसी वक्त पकड़कर थाने ले गयी और उनकी वहां जमकर पिटाई की। जिससे शिवम की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App