बैतूल में गाड़ी के शोरूम में लगी आग, चार कारें जलकर खाक, लाखों के नुकसान की आशंका
उपनगरीय व्यवसायिक क्षेत्र बडोरा में रविवार को सुबह मारुति कार के शोरूम में अचानक आग लग गई। हादसे में यहां रखीं चार कारें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि शार्टसर्किट की वजह से आग लगी है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

X
indraCreated On: 19 May 2019 12:44 PM GMT
बैतूल। उपनगरीय व्यवसायिक क्षेत्र बडोरा में रविवार को सुबह मारुति कार के शोरूम में अचानक आग लग गई। हादसे में यहां रखीं चार कारें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि शार्टसर्किट की वजह से आग लगी है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही बडोरा पहुचे शोरूम के सामने तेज आवाज हुई तो वह चौंक गए। गाड़ी रोककर देखा तो सामने शो रूम में आग लगी थी। आग से 50-60 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Madhya Pradesh: Fire broke out at a car showroom in Betul, early morning today. pic.twitter.com/2bxjMT2sEX
— ANI (@ANI) May 19, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story