MP News : आईटी रेड - एमपी पुलिस और सीआरपीएफ बीच नोंक झोंक, सीआरपीएफ ने कहा- पुलिस काम नहीं करने दे रही
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, इंदौर समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, इंदौर समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। अभी छापेमारी जारी है।इस बीच खबर है कि भोपाल में सीआरपीएफ और प्रदेश पुलिस आमने सामने आ गई है।
पुलिस की सीआरपीएफ के साथ नोंकझोंक भी हुई है। सीआरपीएफ ने आरोप लगाया है कि एमपी पुलिस उन्हें काम नहीं करने दे रही है। सीआरपीएफ अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है, वे हमें गालियां दे रहे हैं. हम केवल अपने सीनियर्स के आदेशों का पालन कर रहे हैं। सीनियर्स ने हमें किसी को भी अंदर नहीं जाने देने के लिए कहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह लोगों की मदद के लिए यहां आए हैं। कुछ लोग मदद के लिए एसएचओ को बुला रहे हैं।
Pradeep Kumar, CRPF Official: Madhya Pradesh Police aren't letting us work, they're hurling abuses at us. We're only following orders of our seniors. Seniors have asked us to not let anybody in. Proceedings are on, that’s why we're not letting anybody in; only performing our duty pic.twitter.com/i2jVyLKJfu
— ANI (@ANI) April 7, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App