विधायकों ने कमलनाथ को दिया आश्वासन, कहा - सरकार को कोई खतरा नहीं, पांच साल चलेगी सरकार
रविवार को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायक भी शामिल हुए। सभी ने एक सुर से कहा-हमारी सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।

भोपाल। रविवार को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायक भी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा-हमारी सरकार को कोई ख़तरा नहीं है। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा,कांग्रेस सरकार से किसी तरह की नाराजगी नहीं है। कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलेगी। बैठक में कुछ मंत्रियों ने मंत्रिमंडल विस्तार कर निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाने की मांग उठायी.लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर मंत्रियों से फीडबैक लिया गया। ज़्यादातर ने कहा कि मोदी लहर और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पार्टी की हार हुई है।
गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि हमारी सरकार पर कोई खतरा नहीं है। हमरी सरकार पूरे पांच साल चलेगी। बीजेपी सिर्फ भ्रम फैला रही है। हमारे विधायक फ्लोर टेस्ट और परेड के लिए भी तैयार हैं।बता दें कि सरकार को कुल 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। कमलनाथ सरकार में 114 विधायक कांग्रेस पार्टी के है। 2 विधायक बीएसपी, 4 निर्दलीय और 1 विधायक सपा से है।
अब हमें खुश करने की बात हो रही है - रामबाई
पथरिया से विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामबाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में मंत्रीमंडल के विस्तार की बात चल रही है। ये तो तब ही हो जाना चाहिए था जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी। सरकार के समर्थन पर रामबाई ने कहा कि उनका समर्थन कांग्रेस सरकार को जारी रहेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। इसके साथ ही रामबाई ने यह भी कहा कि उन्हें करोड़ों का प्रलोभन दिया जा रहा हैं लेकिन वे किसी के प्रलोभन में नहीं फसेंगी।
Ramabai, BSP MLA: They (BJP) are making offers to everyone, only fools will come under their influence. I get phone calls offering both Minister berth & money but I have denied the offers. They are offering Rs 50-60 crore to a number of people. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/rP2ZgCKp2I
— ANI (@ANI) May 27, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App