नर्मदा न्यास ट्रस्ट का पद संभालते ही कम्प्यूटर बाबा की डिमांड, निरीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए
कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा परिक्रमा के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है। बाबा ने दिग्विजय सिंह से कहा है कि वे उन्हें सरकार से एक हफ्ते में हेलीकॉप्टर दिलवा दें, क्योंकि उन्हें नर्मदा संरक्षण के लिए परिक्रमा पर निकलना है।

भोपाल। कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा परिक्रमा के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हेलीकॉप्टर की मांग की है। बाबा ने दिग्विजय सिंह से कहा है कि वे उन्हें सरकार से एक हफ्ते में हेलीकॉप्टर दिलवा दें, क्योंकि उन्हें नर्मदा संरक्षण के लिए परिक्रमा पर निकलना है। कम्प्यूटर बाबा ने पद संभालने के बाद कहा, 'अब जब मुझे ट्रस्ट का प्रमुख पद सौंपा गया है, तो मुझे मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नदी की वास्तविक स्थिति का पता लगाने और नर्मदा नदी का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए जल्द से जल्द एक हेलीकॉप्टर चाहिए। उनका कहना है कि जल्दी काम करना है तो हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करना पड़ेगा। कंप्यूटर बाबा ने कहा नदियों के संरक्षण को लेकर सुझावों के आधार पर काम करूँगा। अवैध रेत उत्खनन को रोकेंगे।
बता दें कि कंप्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को कम्प्यूटर बाबा ने बाकायदा मंत्रालय में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पदभार भी ग्रहण कर लिया। इस दौरान बाबा ने नर्मदा, क्षिप्रा, मंदाकिनी में अवैध उत्खनन रोकने के लिए टोल फ्री नंबर 1800120106106 जारी किया। इस नंबर पर शिकायत होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App