हेलीकॉप्टर के बाद अब कंप्यूटर बाबा ने राज्य सरकार से की मंत्रालय में कमरे की डिमांड
नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर के बाद अब मंत्रालय में कक्ष आवंटन की मांग की है। अध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा को कक्ष आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है।

भोपाल। नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर के बाद अब मंत्रालय में कक्ष आवंटन की मांग की है। अध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा को कक्ष आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है। शर्मा ने कंप्यूटर बाबा के इस पत्र के संदर्भ में सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग को नोटशीट लिखी है, जिसमें कंप्यूटर बाबा के लिए मंत्रालय में कक्ष आवंटित किए जाने को कहा गया है। मंत्री शर्मा ने कहा कि कि बाबा ने अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए जिन संसाधनों को उपलब्ध कराने की बात कही है, उनके बारे में विचार किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग भी की थी। ताकि वे नर्मदा तटों पर अतिक्रमण और अवैध खनन का जायजा ले सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App