हाथ की अंगुली के ऑपरेशन के लिए हमीदिया पहुंचे सीएम कमलनाथ, शिवराज सिंह ने कसा तंज
मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, "कमलनाथ जी हमेशा स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं। हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज कराने का आपका फैसला अच्छा है।

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ हाथ की अंगुली के ऑपरेशन के लिए आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उनके दाहिने हाथ की अंगुली का ऑपरेशन किया गया। जानकारी के मुताबिक सीएम का ऑपरेशन करीब 20 मिनट तक चला। फिलहाल सीएम अस्पताल में ही है। आज शाम को उन्हें डिसचार्ज किया जा सकता है। बता दें कि आठ साल बाद ये पहला मौका है, जब कोई मुख्यमंत्री हमीदिया में इलाज कराने पहुंचा है। इससे पहले सितंबर 2011 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया में इलाज कराया था।
शिवराज सिंह ने कसा तंज -
मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, "कमलनाथ जी हमेशा स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं। हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज कराने का आपका फैसला अच्छा है। लेकिन मैं ये चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आम लोगों को भी मिले।उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।"
कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। @OfficeOfKNath
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App