Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिग्विजय सिंह ने भोपाल को एजुकेशन हब बनाने का किया ऐलान, कहा - हार के बाद भी मेरा संसदीय क्षेत्र भोपाल ही रहेगा Watch Video

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मैं जीतूं या हारुं भोपाल में संसदीय क्षेत्र रहेगा। मैंने भोपाल में मतदाता बनने का निर्णय लिया है और इसके लिए आवेदन भी कर दिया है।

दिग्विजय सिंह ने भोपाल को एजुकेशन हब बनाने का किया ऐलान, कहा - हार के बाद भी मेरा संसदीय क्षेत्र भोपाल ही रहेगा
X
MP News : Bhopal will be made Education hub says Digvijay Singh

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मैं जीतूं या हारुं भोपाल में संसदीय क्षेत्र रहेगा। मैंने भोपाल में मतदाता बनने का निर्णय लिया है और इसके लिए आवेदन भी कर दिया है। सिंह ने वार्ता के दौरान भोपाल के विकास को लेकर कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर के बीच 6 लेन हाईवे बनाएंगे। इसको लेकर सीएम कमलनाथ से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि भोपाल में मोहल्ला क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल को कल्चरल, आर्ट और ऐजुकेशन हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोटा ऐजुकेशन हब बन सकता है तो भोपाल क्यों नहीं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार ने हमें 50 एकड़ जमीन दी है, हम वहां स्पोर्ट क्लब बनाएंगे।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story