Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एमसीयू के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। शनिवार को ईओडब्ल्यू के संजीव पांडे की विशेष अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

Former MCU VC BK Kuthiala
X
Former MCU VC BK Kuthiala

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। शनिवार को ईओडब्ल्यू के संजीव पांडे की विशेष अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ विवि में अवैध नियुक्तियां किए जाने, विवि की राशि से फिश एक्वेरियम खरीदने, मदिरापान की राशि का भुगतान कराने जैसे आरोप पद के दुरुपयोग के हैं।

बता दें कि EOW ने 11 जून को पूछताछ के लिए तलब किया किया था। लेकिन कुठियाला EOW के सामने पेश नहीं हुए। कुठियाला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 27 जून के बाद पेश होने की बात कही थी। बता दें कि एमसीयू में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर शासन स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने नियुक्ति सहित आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story