MP गर्वनर आनंदीबेन पटेल ने BJP नेताओं को सिखाया कैसे वोटरों को करे प्रभावित, वीडियों हुआ वायरल
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें में उन्हें साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि किस तरह से बीजेपी नेताओं को वोट के लिए जनता को लुभाने का पाठ सिखाती नजर आ रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 April 2018 3:47 PM GMT Last Updated On: 28 April 2018 3:47 PM GMT
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि किस तरह से मध्य प्रदेश की राज्यपाल बीजेपी नेताओं को वोट के लिए जनता को लुभाने का पाठ सिखाती नजर आ रही हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चित्रकुट के सतना पहुंची थी। जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि सतना में कुपोषण और टीबी एक बड़ी समस्या हैं।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जिला प्रशासन के पास 16 करोड़ रूपये हैं उसे खर्च करो। उन्होंने बीजेपी नेताओं को सीख देते हुए कहा कि अगर वोट चाहिए तो बच्चों को गोद में ऊठाओं हल हल में गोद लो। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि वोटों के लिए बच्चों के सिर पर हाथ फेरो तभी आपको चुनाव में वोट मिलेंगे।
यहीं नहीं आनंदीबेन पटेन ने बीजेपी नेताओं को यहां तक कह दिया कि अगर अधिकारियों को तो वोट की जरूरत नहीं होती,लेकिन मुझे और आप को तो वोट की आवश्यकता है। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अभी से जाग जाओ तभी पीएम मोदी का सपना पूरा हो पाएगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के इस वीडियों के सामने आते ही कांग्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। कांग्रेस का आरोप है कि किसी संवैधानिक पद पर रहते हुए राज्यपाल कैसे अपने पद का दुरुपयोग कर सकता हैं। यहीं नहीं कांग्रेस ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी की हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसबा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story