MP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए देने होंगे 50 हजार रुपए, SC को 50% ऑफ
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों से 50 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मांग रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Feb 2018 3:29 PM GMT
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों से 50 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मांग रही है। पार्टी की ओर से लड़ने के लिए कांग्रेस ने ये शर्त रखी है, जिसे पूरा करने के बाद ही इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः बाईचुंग भूटिया ने छोड़ा 'ममता दीदी' का साथ, TMC से दिया इस्तीफा
कांग्रेस महासचिव और राज्य के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कहा कि हम उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इसके लिए इच्छुक लोग 5 मार्च से 15 मार्च के बीच टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कांग्रेस महासचिव दीपक बावरिया ने आगे कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि इच्छुक लोगों को अपने आवेदन के साथ 50 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए ये रकम 25 हजार रुपए होगी, क्योंकि पार्टी को मदद की जरूरत है।
गरीब उम्मीदवारों को भी मिल सकता है टिकट
कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि गरीब उम्मीदवार टिकट के लिए दावेदारी नहीं कर सकते हैं, पार्टी उनके भी टिकट पर विचार करेगी।हालांकि पार्टी की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जरूरी नहीं है कि पैसा जमा करने पर आपको टिकट मिलेगा ही। इसके लिए पार्टी चार स्तर पर सर्वे करेगी और अगर इस परीक्षा में खरे उतरने पर ही टिकट दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story