मंदसौर गैंगरेप केसः शिवराज सिंह चौहान ने CJI दीपक मिश्रा को लिखा पत्र, कहा- बनाएं फास्ट ट्रैक कोर्ट
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि मैं आपसे प्रार्थना करता हू्ं कि इस केस पर जल्द से जल्द और तेजी से सुनवाई करें और इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए और इस तरह के केसों को प्राथमिकता से निपटाएं।

मंदसौर गैंगरेप केस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को एक पत्र लिखा है। शिवराज सिंह ने लिखा कि बलात्कार की इस घटना ने आम आदमी को झकझोर कर रख दिया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में आग लिखा कि मैं आपसे प्रार्थना करता हू्ं कि इस केस पर जल्द से जल्द और तेजी से सुनवाई करें और इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए और इस तरह के केसों को प्राथमिकता से निपटाएं।
यह भी पढ़ेंः मंदसौर गैंगरेप केसः कोर्ट ने तीन दिन और बढ़ाई आरोपी की पुलिस रिमांड, पुलिस ने कहा- दिलवाएंगे फांसी की सजा
शिवराज सिंह ने मंदसौर गैंगरेप की पहले ही निंदा कर चुके हैं। उन्होंने की कि हम सभी चाहते है कि जो लोग भी इस तरह की अमानवीय घटनाओं को अंजाम देते है उनको फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
MP CM Shivraj Singh Chouhan writes to CJI Misra, states,"the menace of rape has shaken conscience of a common man. Request you to look into the issue to expedite hearing of appeals of rape cases by setting up of fast track higher courts or to accord high priority to such cases." pic.twitter.com/ritPSIS6pd
— ANI (@ANI) July 3, 2018
सोमवार को मंदसौर बलात्कार केस में आरोपी की स्थानीय अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। इससे पहले पुलिस ने दूसरे आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हम दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
आपको बता दे कि घटना 27 जून को हुई। मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक स्कूल के बाहर से आठ साल की बच्ची को अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बच्ची के साथ दुर्ष्कम करने का आरोप आसिफ और इरफान नामक दो युवकों पर लगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App