Police Weekly Off: सीएम कमलनाथ ने निभाया अपना वचन, आज पुलिस का वीक ऑफ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के पुलिसकर्मियों को नए साल का नया तोहफा दिया है। सीएम कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का वादा पूरा किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के पुलिसकर्मियों को नए साल का नया तोहफा दिया है। सीएम कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का वादा पूरा किया।
आज उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलिस कर्मियों को एक दिन के अवकाश का जो वचन हमने दिया था, उसे प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया गया। मैं सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुये कामना करता हूं कि वे अपने परिवार को पूरा समय दें। उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे साथ आपके जीवन में आने वाला हर पल पहले से बेहतरीन होगा।
पुलिस कर्मियों को एक दिन के अवकाश का जो वचन हमने दिया था, उसे प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया गया।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 3, 2019
मैं सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुये कामना करता हूँ कि वे अपने परिवार को पूरा समय दें।
आप सभी को भरोसा दिलाता हूँ कि मेरे साथ आपके जीवन में आने वाला हर पल पहले से बेहतरीन होगा।
गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणाओं की जो पुस्तिका प्रकाशित की थी, उसे वचन पत्र नाम दिया गया था। उस दौरान कमलनाथ ने कहा था कि वचन पत्र में किए गए वायदे घोषणाएं नहीं है यह हमारे वचन हैं। सीएम कमलनाथ का कार्यभार संभालने के बाद वे एक एक करके चरणबद्ध तरीके से वचन पत्र के वायदों को पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने किसानों की कर्ज माफी के बाद प्रदेश के पुलिसकर्मियों से किया गया अवकाश के वादे को पूरा किया है। पुलिसकर्मी इसे अपने लिए न्यू ईयर का तोहफा मान रहे हैं। पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ के आदेश के बाद आज मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ मिला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App