भारत के 48 किसान जाएंगे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, कांग्रेस ने कसा तंज
मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को खेती की उन्नत तकनीक सिखाने के लिए विदेश भेजने की तैयारी कर रही है।

मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को खेती की उन्नत तकनीक सिखाने के लिए विदेश भेजने की तैयारी कर रही है। सरकार ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए 30 किसानों का चयन किया है।
30 farmers have been selected for tour to New Zealand and Australia. For tour to South Africa online applications have been floated but we have only received 18 applications. Farmers greatly benefit from such programs: SP Meena, Madhya Pradesh Horticulture Minister pic.twitter.com/Zm5bhiAl2k
— ANI (@ANI) January 31, 2018
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना के फतुहा के पास गंगा नदी में नाव गिरने से 5 की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
बागवानी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने बताया कि सरकार ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया था, जिसमें उन्हें केवल 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मीणा का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से किसानों को बहुत फायदा होगा।
MP govt to send 30 farmers on a study tour to New Zealand&Australia. Congress alleges list of farmers includes names of former BJP MLAs & their relatives. Congress spokesperson KK Mishra says "these people are going on foreign tour using funds for farmers, what is CM doing?" pic.twitter.com/IHji6FTfEV
— ANI (@ANI) January 31, 2018
वहीं क्रांगेस के प्रवक्ता के.के मिश्रा ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार इन टीमों में किसानों के नाम पर भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष और अपने रिश्तेदारों को किसान बनाकर फॉरेन टूर पर भेज रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App