मुरैना में रेत माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर डिप्टी रेंजर को मार डाला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाहा मुरैना के निकट नेशनल हाइवे-3 पर बनी वन विभाग की चेक पोस्ट पर अपने साथियों सहित ड्यूटी पर तैनात थे।

मध्य प्रदेश के मुरैना में रेत से भरे ट्रैक्टर से कुचलने से 50 वर्षीय डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। आरोप है कि रेत माफिया पर कार्रवाई किए जाने के दौरान जानबूझकर डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाहा मुरैना के निकट नेशनल हाइवे-3 पर बनी वन विभाग की चेक पोस्ट पर अपने साथियों सहित ड्यूटी पर तैनात थे।
#MadhyaPradesh: Deputy Ranger Officer Subedar Singh Kushwaha of forest department was crushed to death by a tractor carrying illegally mined sand near Devri village in Civil Lines area. The incident took place earlier today.
— ANI (@ANI) September 7, 2018
उन्होंने सुबह करीब आठ बजे उन्होंने एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। बुरी तरह जख्मी डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह की मौत हो गई।
बता दें कि मुरैना में रेत माफिया लगातार प्रशासन पर हावी है। यहां आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों और आम जनता को अपना शिकार बना चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App