मोदी सरकार में ही बनेगा राम मंदिर, सीएम योगी पर भरोसाः साध्वी प्राची
राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन तेज हो गई है। इस बीच भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा पर आयोजित बजरंग दल की धर्मसभा में मुख्य प्रवक्ता तौर पर आई साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर अवश्य बनेगा और मोदी सरकार में ही बनेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Dec 2018 5:14 AM GMT
राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर देश भर में आंदोलन तेज हो गई है। इस बीच भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा पर आयोजित बजरंग दल की धर्मसभा में मुख्य प्रवक्ता तौर पर आई साध्वी प्राची ने कहा कि राम मंदिर अवश्य बनेगा और मोदी सरकार में ही बनेगा।
उन्होने कहा कि हिंदु धर्म को पीएम नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। धर्मसभा में हजारों की संख्या में बजरंग दल के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन शाम 6.30 बजे से रात आठ बजे तक हुआ।
साध्वी प्राची ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सभी तैयारियां हो गई है, सिर्फ मंदिर को भव्य रूप देना बचा हुआ है। उन्होने कहा कि इस शीतकालिन सत्र में राम मंदिर को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है।
उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर सालों से आंदोलन किया जा रहा। अब समय आ गया है, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जल्द किया जाएगा। इस मौके पर विशेष रुप से बजरंग दल के विभाग संयोजक लोकेन्द्र मालवीय, प्रांताध्यक्ष सुशील शहडोले मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story