घर में घुसकर रेप की कोशिश, विरोध करने पर दलित छात्रा को जिंदा जलाया
मध्य प्रदेश में एक शख्स ने घर में घुस कर नाबालिग छात्रा से रेप करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को जिंदा जला दिया।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से समाज को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां के खुजनेर के सुस्तानी गांव में एक शख्स ने नाबालिग छात्रा से घर में घुसकर रेप करने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जिंदा जला वहां से भाग निकला। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के शिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- सुंजवान आतंकी हमला: घायल गर्भवती महिला ने दिया बच्ची को जन्म, सेना का किया शुक्रिया
Rajgarh (Madhya Pradesh): Minor Dalit girl torched, allegedly after she resisted rape, victim says, 'he threw kerosene on me & then lit fire.' Police say, 'case has been registered and teams are looking for the accused.' (11.02.2018) pic.twitter.com/rXITl1Zg3L
— ANI (@ANI) February 12, 2018
जानकारी के मुताबिक, 12 साल की छात्रा रविवार दोपहर घर में अकेली थी। नाबालिग की विधवा मां खेत पर गई हुई थी। इस दौरान गांव के ही एक शख्स गोपाल राजपूत ने घर में घुसकर जबरन छात्रा का बलात्कार करने की कोशिश की। इस दौरान लड़की अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी उस पर केरोसिन डालकर आग लगाकर मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की चीखें सुन कुछ देर बाद उसका भाई वहां आया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने लड़की को 40 फीसदी जला बताया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App