मंदसौर रेप केस: पीड़िता के इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरे लोग, कहा- आरोपियों को दी जानी चाहिए मौत की सजा
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक आठ साल की बच्ची के साथ दिल्ली जैसा निर्भयाकांड जैसी दरिंदगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की कोशिश की।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक आठ साल की बच्ची के साथ दिल्ली जैसा निर्भयाकांड जैसी दरिंदगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की कोशिश की।
आठ साल की बच्ची का अपहरण और बलात्कार के मामले में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मौत की सजा की मांग की है।
Mandsaur: Locals hit the street protesting against the alleged abduction and sexual assault of an eight-year-old girl. They are demanding justice for the victim and capital punishment for the accused. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/vBgt2a7d6i
— ANI (@ANI) June 29, 2018
बता दें कि राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंसदौर में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार कहा कि पीड़िता की सेहत में सुधार हो रहा है। इस मामले की जल्द ही कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के किसानों ने गन्ना के बकाया भुगतान और दूध की कीमतों को लेकर निकाला मार्च
उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि बलात्कार के बाद बच्ची का गला रेतकर हत्या की भी कोशिश की गई थी। बच्ची के साथ काफी हैवानियत की गई थी उसके शरीर पर जगह-जगह दांत काटने के निशान हैं। फिलहाल बच्ची का इलाज इंदौर में चल रहा है।
मंदसौर में मासूम बच्ची से बलात्कार और हत्या की कोशिश के आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App