मदरसे में बच्चों के पैरों में जंजीर बांधकर दे रहे थे तालीम, चढ़े पुलिस के हत्थे
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मदरसे में एक बच्चे को जंजीर से बांधकर रखे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अशोका गार्डन स्थित एक निजी मदरसे में 10 साल के छात्र को लोहे की जंजीर से एक बेंच से बांधा गया था ताकि छात्र मदरसे से बाहर न निकल सके।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मदरसे में एक बच्चे को जंजीर से बांधकर रखे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अशोका गार्डन स्थित एक निजी मदरसे में 10 साल के छात्र को लोहे की जंजीर से एक बेंच से बांधा गया था ताकि छात्र मदरसे से बाहर न निकल सके। मामला सामने आने के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने इस अमानवीय बर्ताव के लिए जिम्मेदार मदरसा संचालक और उसके साथी के खिलाफ मारपीट और किशोर अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बाल आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।
थाना प्रभारी ने उमेश यादव ने बताया रविवार की सुबह सूचना मिली कि प्रभात चौराहे के पास मदरसे के बाहर 10 साल और 7 साल के दो बच्चे लावारिस हालत में हैं। एक बच्चे का पैर लोहे की एक छोटी बेंच से, जंजीर से बंधा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चों को अशोका गार्डन थाने ले गई और उनसे पूछताछ की। बच्चों ने बताया कि मदरसे में उन्हें जंजीर से बंधकर रखा जाता है। दोनों बच्चे पिपलानी के सोनागिर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दोनों बच्चों को थाने लाकर उनकी जंजीर काटकर बेंच से मुक्त करवाया गया। फिर चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलर अनीता मिश्रा के सामने दोनों ने अपनी परेशानी बयां की। बच्चों ने बताया कि वह अशोका गार्डन स्थित जकरिया मस्जिद के मदरसे में पढ़ते हैं। मदरसे के मुफ्ती मोहम्मद साद उन्हें जंजीर के जरिए लोहे की बेंच से बांध देते हैं। उनके अलावा हाफ़िज सलमान भी मारपीट करते हैं।
नहीं है रेसीडेंशियल स्कूल की अनुमति
मदरसा रेसीडेंशियल स्कूल की तरह सालभर से संचालित हो रहा था। जकरिया एजुकेशन सोसायटी के नाम से रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी से इसे रजिस्टर्ड करवाया है। मदरसा बोर्ड से भी इसे अनुमति नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App