उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर दूसरी बार बना 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस'
स्वच्छ भारत मिशन में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल की श्रेणी में श्री महाकालेशवर मंदिर एक बार फिर देश के 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस' में शामिल हो गया है।

उज्जैन। स्वच्छ भारत मिशन में सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल की श्रेणी में श्री महाकालेशवर मंदिर एक बार फिर देश के 'स्वच्छ आयकॉनिक प्लेस' में शामिल हो गया है। यह दूसरी बार है जब स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय ने फर्स्ट रनरअप बतौर मंदिर का चयन किया है। यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय पेय जल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कलेक्टर शशांक मिश्र और मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत को दिया।
लगातार दूसरी बार स्वच्छता के लिए चुना जाना उज्जैन के लिए गौरव की बात है। कलेक्टर शशांक मिश्र मंदिर प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई पर फोकस किया और निरंतर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
पिछले दो वर्षों से मंदिर समिति यहां की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए आधुनिक मशीनों से साफ-सफाई करवा रही है। इसीलिए स्वच्छता के सभी मानकों पर मंदिर की व्यवस्थाएं खरी उतरी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App