मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस सीट पर कब होगा मतदान
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को पहले चरण का मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी है।

भोपाल। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को पहले चरण का मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। 23 मई को नतीजे आएंगे।
मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान किया जाएगा। पहले चरण में 29 अप्रैल, दूसरे चरण में 6 मई, तीसरे चरण में 12 मई और आखिरी चरण में 19 मई को चुनाव होगा।
-29 अप्रैल- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला,बालाघाट, छिंदवाड़ा
-6 मई टीकमगढ़,दमोह, खजुराहो, सतना,रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
-12 मई मुरैना, भिंड,ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
-19 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App