जब बेटे का शव हाथ में लिए ट्रेन के सामने कूद पड़ी मां, जाने क्या हुआ फिर
राजेंद्र नगर थाना इलाके में आज एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। जब एक मां ने अपने बेटे के शव को लेकर ट्रेन कूद कर आत्म हत्या कर ली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 22 Feb 2019 4:00 PM GMT
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना इलाके में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। जब एक मां ने अपने बेटे के शव को लेकर ट्रेन कूद कर आत्म हत्या कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन इमली निवासी 28 वर्षीय भारती पति विश्वनाथ के बेटे रुपेंद्र (6) की तबीयत खराब चल रही थी। बताया जा रहा मृत महिला के बेटे का शासकीय चाचा नेहरू हॉस्पिटल में कई दिनों से इलाज चल रहा था। आज सुबह रूपेंद्र की मां भारती पति के साथ डॉक्टरों के पास गई। चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने रूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के सदमे से भारती बदहवास हो गई।
अचानक बेटे की मौत की खबर सुनकर सुध बुध खो चुकी भारती बेटे के शव लेकर राजेंद्र नगर थाना इलाके में स्थित नालंदा परिसर के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। जैसे ही पास में ट्रेन आई वह बेटे के शव को लेकर उसके सामने कूद गई। ट्रेन भारती के उपर से गुजर गई जिससे कि मौके पर ही भारती की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति मूल रूप से सागर जिले के निवासी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Women Suicide Indore Women with son dead body Indore Crime News ट्रेन के सामने कूद मां मृत बेटे का शव इंदौर मध्यप्रदेश madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़
Next Story