विंग कमांडर अभिनंदन को मानक उपाधि देने की तैयारी में विश्वविद्यालय, दीक्षांत समारोह में किया जाएगा सम्मान
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मानक उपाधि देकर उनका सम्मान करना चाहता है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अगली कार्यपरिषद की बैठक में यह प्रस्तााव रखेगा। वहीं विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 4 March 2019 10:37 AM GMT
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मानक उपाधि देकर उनका सम्मान करना चाहता है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अगली कार्यपरिषद की बैठक में यह प्रस्तााव रखेगा। वहीं विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
शनिवार को युवक कांग्रेस के छात्रनेता अभिजीत पांडे, लकी वर्मा और आयुष अग्रवाल ने अभिनंदन को मानद उपाधि देने की मांग रखी। इस मुद्दे पर वे कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ से मिले। जिसके बाद कुलपति ने सहमति जताते हुए तत्काल मानद उपाधि देने का प्रस्ताव तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं कार्यपरिषद सदस्य अलोक डावर ने भी फिलहाल उपाधि को लेकर मौखिक सहमति दी है।
इस संबंध में कुलपति का कहना है कि कार्यपरिषद में प्रस्ताव रखकर सदस्यों की मंजूरी लेंगे। फिर दीक्षांत समारोह में उपाधि से अभिनंदन वर्तमान को सम्मानित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय के साथ पूरे शहर के लिए गौरव की बात होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story