MPBSE 10th Results 2019 : टॉपर लिस्ट में सरस्वती शिशु मंदिर के सर्वाधिक छात्र, वहीं पहले 5 छात्र सागर के, दो को मिले 500 में से 499 अंक, देखें टॉपर लिस्ट
इस बार 10वीं टॉपर्स की लिस्ट में पहले पांच छात्र सागर जिले के ही हैं। MP Board Class 10th में सागर गोरझामर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र गगन दीक्षित ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे (MP Board Class 10, 12 Result) जारी हो गया। परीक्षा परिणाम की घोषणा मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने किया।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th, 12th Result) एक साथ घोषित किए गए हैं। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ mpbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास रिजल्ट चेक करने के लिए SMS का भी ऑप्शन है।
इस बार 10वीं टॉपर्स की लिस्ट में पहले पांच छात्र सागर जिले के ही हैं। MP Board Class 10th में सागर गोरझामर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र गगन दीक्षित ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं आयुष्मान ताम्रकर ने भी 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। जिसके चलते इस बार 10वीं टॉपर की लिस्ट में संयुक्त रूप से दो छात्रों के नाम हैं।
सागर के सरस्वती शिशुमंदिर स्कूल के ही दीपेंद्र अहिरवार 500 में से 497 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं मेरिट लिस्ट में 6 छात्र संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरी ओर टॉप करने वाले सबसे ज्यादा विद्यार्थी सरस्वती शिशु मंदिर के हैं।
इस बार 18.50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं एमपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके लिए पूरे मध्यप्रदेश में 7 हजार से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए थे। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- MP Board Result 2019 Mp class 10th result Mpbse result 2019 Mpbsenicin Board results 2019 Exam results 2019 Intermediate results2019 Matric results 2019 Mpbse 10th hsc results 2019 Class 10th hsc exam results 2019 Mpbse bhopal results Mp result Mp board matric results 2019 Madhya pradesh board class 10th result Madhya pradesh board results 2019