Video: स्वाइन फ्लू से 13 दिन में तीसरी मौत, 4 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए DRDE
स्वाइन फ्लू से मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है। बता दें 44 दिन में 5 केस स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव मिले थे, जिसमें 13 दिन में आज तीसरी मौत हो गई। बीएसएफ के अधिकारी की 62 वर्षीय महिला रिश्तेदार लिली की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 संदिग्ध मरीजो के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए ।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 14 Feb 2019 9:31 AM GMT Last Updated On: 14 Feb 2019 9:31 AM GMT
जावेद खान, ग्वालियर। स्वाइन फ्लू से मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ते जा रहा है। बता दें 44 दिन में 5 केस स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव मिले थे, जिसमें 13 दिन में आज तीसरी मौत हो गई। बीएसएफ के अधिकारी की 62 वर्षीय महिला रिश्तेदार लिली की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 संदिग्ध मरीजो के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए ।
गत 6 फरवरी को बीएसएकफ के डिप्टी कमांडेंट की सास को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के सेंपल लेने के बाद परिजन इलाज के लिए मरीज को दिल्ली लेकर गए थे। जिसके बाद 8 फरवरी को स्वाइन फ्लू की पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद महिला ने मंगलवार को दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
स्वाइन फ्लू से अब तक हुई मौतः
-1 फरवरी को कोटेश्वर तिराहा निवासी 30 वर्षीय महिला की मौत
-8 फरवरी को गुड़ी गुड़ा नाका निवासी 49 वर्षीय युवक की मौत
-12 फरवरी को बीएसएफ के डिप्टी कमांडेट की सास की मौत
बीएसएफ से जो महिला मरीज दिल्ली रेफर हुई थी, उसकी बीते रोज मौत हो गई है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। टीम ने परिजनों को टेमी फ्लू टेबलेट उपलब्ध करवा दी है।
- डॉ मृदुल सक्सेना, सीएमएचओ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Three Deaths Due To Swine Flu Swine Flu madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश खबर एमपी समाचार एमपी न्यूज़ सीजी खबर मध्य प्रदेश आज �
Next Story