मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश, डूबने की कगार पर शाजापुर का खोकरा कला गांव, रेस्क्यू के लिए नागपुर से मंगाया सेना का हेलीकॉप्टर
मध्यप्रदेश में अब लगा कि यह सावन का महीना चल रहा है। बीते दो दिनों से 26 जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में भोपाल में 120.0 और शाजापुर में अधिक 177.0 मिलीमीटर हुई है।

मध्यप्रदेश में अब लगा कि यह सावन का महीना चल रहा है। बीते दो दिनों से 26 जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में भोपाल में 120.0 और शाजापुर में अधिक 177.0 मिलीमीटर हुई है। झमाझम हो रही बारिस से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और आवागमन बंद हो गया है। श्योपुर-कोटा मार्ग पर पार्वती नदी पर बना पुल डूब गया है और श्योपुर का कोटा-ईटावा शहर से संपर्क कट गया।
शाजापुर में घरों में घुसा पानी : शाजापुर में शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जिले में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कालापीपल तहसील के खोकरा कला गांव में भारी बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है। निचले हिस्सों में पानी भरने से गांव पूरी तरह डूबने की कागार पर पहुंच गया है। लोग बचने के लिए घरों की छतों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने लोगों के रेस्क्यू के लिए सेना का हेलीकॉप्टर नागपुर से मंगवाया है और टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है 40 साल बाद इतनी तेज बारिश हुई है। शहर में एक आल्टो कार और गैस टंकी एव अन्य सामान बहने की भी सूचना है।
कहां-कितनी बारिश : शाजापुर 177.0, भोपाल 120.0, होशंगाबाद 106.2, बैतूल 61.6, पचमढ़ी 44.0, रायसेन 43.0, सागर 2.2, टीकमगढ़ 28.0, नौगांव 20.8, इंदौर 10.4, नरसिंहपुर 3.0 सिवनी 11.8, उमरिया 0.3, मंडला 14.0, खंडवा 21.0, धार 8.4, दतिया 14.4, जबलपुर 0.4, ग्वालियर 1.4, सतना 2.4, रीवा 2.2, गुना 9.0 उज्जैन 28.6, रतलाम 11.6, खरगौन 25.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
श्योपुर में नदी-नाले उफान पर: चंबल के श्योपुर जिले में बारिश का दौर लगातार जारी रहने से मोरडूंगरी, सीप, अहेली, सरारी और जमूदा के साथ ही पार्वती नदी भी उफान पर हैं। इसके चलते श्योपुर-कोटा हाईवे दूसरे दिन भी बंद रहा। नैरोगेज रेलवे ट्रैक पर पानी होने से ग्वालियर से श्योपुर जाने वाली ट्रेन सबलगढ़ से ही वापस लौट आई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App