शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 79 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, एसपी ने हर थाने को दिया टारगेट
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर प्रशासन सख्त होता नजर होता आ रहा है। यातायात पुलिस ने सोमवार से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर प्रशासन सख्त होता नजर होता आ रहा है। यातायात पुलिस ने सोमवार से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है। जिसके चलते 79 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन सभी चालकों को पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा था और इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा परिवहन विभाग से की थी।
एसपी नवनीत भसीन ने गुरुवार को हर थाने को टारगेट दिया कि रोज रात को चेकिंग कर शराबी चालकों को पकड़ें। जिसके चलते कल शराबी चालाकों के 17 प्रकरण और परिवहन विभाग को भेजे गए। जिनमें चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई।
जुलाई में पकड़े गए 79 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग ने अनुशंसा पर निलंबित कर दिए। गुरुवार को 17 चालकों के लाइसेंस निलंबित की अनुशंसा फिर की गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App