RSS की बैठक शुरू, सबरीमाला मंदिर और कुटुम्ब व्यवस्था पर आए दो प्रस्ताव
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुरधाम में आज से शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक का शुभारंभ सर संघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 8 March 2019 10:18 AM GMT Last Updated On: 8 March 2019 10:18 AM GMT
जावेद खान, ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुरधाम में आज से शुरू हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक का शुभारंभ सर संघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया।
सह सरकार्यवाहक डॉ. मनमोहन वैद्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में इसके बाद दो प्रस्ताव आएंगे। पहला प्रस्ताव सबरीमाला मंदिर को लेकर और दूसरा कुटुम्ब व्यवस्था को लेकर आएगा। वहीं बैठक के दौरान हिन्दू भक्तों पर हो रही ज्यादती और संयुक्त परिवार को लेकर चर्चा होगी। क्योंकि देखने में आ रहा है कि परिवार धीरे धीरे टूट रहे हैं।

उन्होंने बताया इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषय हैं जिन पर प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे। यहां बता दें कि बैठक की तैयारियों को लेकर भागवत व अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी 2 मार्च को ही ग्वालियर में आ गए थे। सभा की बैठक में 1400 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे हैं।

वहीं पूरे सरस्वती शिशु मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को 150 स्वयं सेवकों ने संभाल रखा है। इसके अलावा 400 से अधिक सेवक अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। इसके अलावा आयोजन स्थल पर निर्धारित लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS General body meeting Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha RSS chief Mohan Bhagwat Gwalior News राष्ट्रीय स्वयं सेवक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ग्वालियर मध्यप्रदेश madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश �
Next Story