पीएनबी स्कैम के बाद अब डाकघर में भी सामने आया करोडों का घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक हुए 11,400 करोड़ के घोटाले के बाद मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक डाकघर में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद वहां का रिकॉर्ड सील कर दिया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक हुए 11,400 करोड़ के घोटाले के बाद मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एक डाकघर में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद वहां का रिकॉर्ड सील कर दिया गया है।
वहीं चंबल संभाग डाकघर के अधीक्षक एस के पाण्डेय ने बताया कि गल्लामंडी स्थित डाकघर में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
यह भी पढ़ें- आर्मी चीफ बिपिन रावत को राजनीतिक बयानबाजी करने का हक नहीं: ओवैसी
एस के पाण्डेय ने बताया कि डाकघर एजेंट बेबी जैन के पति रमेश जैन ने पोस्टमास्टर प्रमोद सिंह भदौरिया के साथ साठगांठ कर खाताधारकों के खाते से करोड़ों रुपये निकालकर खाताधारकों के खाते के बंद कर दिए। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप ने छोड़ा सरकारी बंगला, नीतीश-मोदी पर लगाया जादू टोना करने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डाकघर मे ये फर्जीवाड़ नोटबंदी के बाद से चल रहा है। खाताधारकों के सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक कराए जाने की सूचना के चलते एजेंट को डाकघर में व्यापारियों के पैसा नहीं जमा कराने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद उसने इस फर्जीवाड़े को अंजाम देना शुरू कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App