सतना: मानव तस्करी की आशंका, रेस्क्यू कर पुलिस ने भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस से बरामद किए 15 बच्चे Watch Video
मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार देर रात बच्चों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस गाड़ी नंबर 12335 की जनरल बोगी से 15 बच्चों को बरामद किया।

मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार देर रात बच्चों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस गाड़ी नंबर 12335 की जनरल बोगी से 15 बच्चों को बरामद किया। फिलहाल बच्चों को चाईल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सतना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बच्चों को भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस से बिहार से मुंबई ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सतना स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने के बाद बच्चों को भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस की जनरल बोगी से 15 मासूमों को बरामद किया उनके साथ आदमी भी था।
जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ कर रही है। आदमी का कहना है सभी बच्चों को उनके परिजनों की अनुमति से मुंबई मदरसा ले जा रहा था। हालांकि पुलिस बच्चों की तस्करी आशंका जता रही है। बच्चों को चाईल्ड लाइन को सौंप कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App