सरकार ने किए 54 SPS के तबादले, इनमें से 34 में संशोधन, 6 एडिशनल SP और 48 DSP इधर से उधर
राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर राज्य पुलिस सेवा के (SPS) के 34 अफसरों के तबादलों में संशोधन के बाद नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। पिछले दिनों गृह विभाग ने एकमुश्त 182 पुलिस अफसरों के ताबदले एिक थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 17 Feb 2019 11:30 AM GMT
भोपाल। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर राज्य पुलिस सेवा के (SPS) के 34 अफसरों के तबादलों में संशोधन के बाद नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। पिछले दिनों गृह विभाग ने एकमुश्त 182 पुलिस अफसरों के ताबदले एिक थे।

इसमें से दो दर्जन को तो दो दिन के अंदर ही संशोधित कर नए स्थान पदस्थ कर दिया गया। अब फिर से 34 अफसरों के तबादले में संशोधन के बाद नई पदस्थापना की गई है। गृह विभाग ने कुल 54 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें 6 एडिशनल एसपी व बाकी 48 डीएसपी स्तर के अफसर हैं।



जारी सूची के अनुसार एडिशनल एसपी विजय डाबर को बालाघाट के झाबुआ, प्रकाश चंद्र परिहार को झाबुआ से इंदौर, राजवी मिश्रा को इ्रदौर से नीमच, एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पंवार को नीचम से हटाकर मुख्यालय में एआईजी व जगदीश डाबर को इंदौर से देवास व अनिल पाटीदार को देवास से एडि. एसपी इंदौर बनाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- MP transfer MP police transfer MP police मप्र तबादले मप्र पुलिस तबादले मप्र पुलिस ट्रांसफर madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश
Next Story