अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अलीराजपुर, भिंड, हरदा, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, रतलाम, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली जिले शामिल हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति भी हो गई है। जिससे लोगों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, शहडोल, चंबल, उज्जैन व रीवा संभाग के कुछ स्थानों में बारिश हुई। इस दौरान थांदला में 25, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 8, राजगढ़ में 7, कुक्षी में 6, तराना, दतिया, सुवासरा व खिलचीपुर में 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App