MP News : स्वाइन फ्लू की चपेट में मध्य प्रदेश, राजधानी भोपाल में आज दो मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से करीब 71 लोगों की मौत हो गई है। अगर भोपाल की बात करें तो यहां भी आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। हमीदिया अस्पताल और रेडक्रास अस्पताल में दो महिला मरीजों की मौत हो गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, भोपालCreated On: 14 March 2019 4:09 PM GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से करीब 71 लोगों की मौत हो गई है। अगर भोपाल की बात करें तो यहां भी आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को राजधानी भोपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। हमीदिया अस्पताल और रेडक्रास अस्पताल में दो महिला मरीजों की मौत हो गई।
इस तरफ भोपाल में कुल आंकड़ा 20 के करीब पहुंच गया है। वहीं इंदौर में अबतक 33 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने 25 नए स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि सिर्फ इंदौर में अबतक कुल 540 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story