मध्य प्रदेश समचार : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि रास्ते से दो लोग जा रहे थे तभी एक वाहन ने इन्हें टक्कर मार दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

बालाघाट। यहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि रास्ते से दो लोग जा रहे थे तभी एक वाहन ने इन्हें टक्कर मार दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद यूनुस खान पिता इकबाल खान (52), मोहम्मद इसा खान इकबाल खान (48) एवं उनकी पत्नी सूफिया खान तीनों अपने पुश्तैनी घर लालबर्रा जा रहे थे। तभी रात के समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। घटना में मोहम्मद यूनुस खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और इनके भाई इसा खान को बालाघाट से नागपुर की ओर रेफर किया गया, लेकिन गोंदिया पहुंचते ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। हालांकि सुफिया खान सुरक्षित हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App