शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर कसा तंज, कहा - प्रदेश में ''मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स'' हो गया है
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सतना की घटना को लेकर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार का इतना निकम्मापन और नकारापन मैंने कभी नहीं देखा। मेरे समय में अगर अपहरण की घटना होती थी तो शासन-प्रशासन के लोग सोते नहीं थे।

भोपाल। एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सतना की घटना को लेकर कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार का इतना निकम्मापन और नकारापन मैंने कभी नहीं देखा। मेरे समय में अगर अपहरण की घटना होती थी तो शासन-प्रशासन के लोग सोते नहीं थे। मासूमों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुँचाकर ही हम चैन की साँस लेते थे।
शिवराज सिंह ने सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "प्रदेश में गुंडों का बोलबाला है और सरकार अफसरों के तबादलों में व्यस्त है। समझ में नहीं आता कि ट्रांसफर सीएम कर रहे हैं या उनके पीछे तैनात 'सुपर सीएम'।कई बार तो सीएम को भी नहीं पता होता कि किसका ट्रांसफर कहाँ हुआ।प्रदेश में 'मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स' हो गया है।
प्रदेश में गुंडों का बोलबाला है और सरकार अफसरों के तबादलों में व्यस्त है।समझ में नहीं आता कि ट्रांसफर सीएम कर रहे हैं या उनके पीछे तैनात 'सुपर सीएम'।कई बार तो सीएम को भी नहीं पता होता कि किसका ट्रांसफर कहाँ हुआ।प्रदेश में 'मिस्टर बंटाधार रिटर्न्स' हो गया है।:श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/mlSlln6l1g
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 24, 2019
बता दें कि सतना में अगवा किए गए जुड़वा मासूम बच्चों का आज शव बरामद किया गया। 12 फरवरी को स्कूल बस से उनका अपहरण किया गया था। इस घटना के बाद से प्रदेश में तनाव की स्थिति है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App