पीएम मोदी की ''विजय संकल्प रैली'' आज, एमपी के धार से भरेंगे लोकसभा चुनाव की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धार आ रहे हैं। वे यहां पीजी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री पहले 16 फरवरी को यहां सभा करने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद सभा को निरस्त कर दिया गया था।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, भोपालCreated On: 5 March 2019 9:31 AM GMT
धार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को धार आ रहे हैं। वे यहां पीजी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री पहले 16 फरवरी को यहां सभा करने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद सभा को निरस्त कर दिया गया था।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मालवा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। वर्ष 2014 के पिछले चुनावों में भाजपा ने इनमें से 26 सीटें जीती थीं, जबकि शेष तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गयी थीं। धार लोकसभा में आठ विधानसभा सीटें हैं। इनमें से सात कांग्रेस के पास हैं। जबकि 2013 के विधानसभा में यहां की पांच सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story