मध्य प्रदेश समाचार - धार में जमकर गरजे मोदी, कहा - एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई, लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है
मंगलवार को धार में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। पीएम ने कहा कि यहां कुछ लोग मोदी को गाली देते हैं और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं। वहां के अखबारों में इन लोगों के बयान छाए हुए हैं, वहां के टीवी चैनलों पर ये छाए हुए हैं।

धार, मध्य प्रदेश। मंगलवार को धार में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। पीएम ने कहा कि यहां कुछ लोग मोदी को गाली देते हैं और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं। वहां के अखबारों में इन लोगों के बयान छाए हुए हैं, वहां के टीवी चैनलों पर ये छाए हुए हैं। ये लोग सिर्फ राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक तो पाकिस्तान में हुई, लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है।
इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जिस आतंकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए, कांग्रेस के नेता उसे हादसा बता रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने इस हमले को हादसा करार दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने जमकर विरोध किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App