- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
इंदौर का युवक पाकिस्तान में बनाया गया बंधक, कथित भारतीय जासूस होने का लगाया आरोप Watch Video
बौखलाये पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर झूठा आरोप लगाते हुए गुरुवार को एक भारतीय जासूस को अरेस्ट को का दावा किया है। पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि उसने जासूस को पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले से पकड़ा है।

इंदौर। बौखलाये पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर झूठा आरोप लगाते हुए गुरुवार को एक भारतीय जासूस को अरेस्ट को का दावा किया है। पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि उसने जासूस को पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले से पकड़ा है। यह क्षेत्र लाहौर से 400 किलोमीटर दूर है। गिरफ्तार कथित जासूस ने भारतीय होने की बात स्वीाकर की है और पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जासूसी कर रहा था। शख्स की पहचान राजू लक्ष्मण के तौर पर हुई है और वह मध्यप्रदेश इंदौर का रहने वाला है।
पुलिस ने कहा कि घटना के समय राजू लक्ष्मण बलूचिस्तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है जहां पाकिस्तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।
बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को भी कथित जासूस होने का दावा करके जेल में बंद किया हुआ है। इस बेबुनियाद आरोप में उसने जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। जिस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने उसे फिर से विचार करने को कहा है। अदालत ने जाधव को राजनयिक पहुंच न देने के पाकिस्तान के फैसले को गलत ठहराया था और उसे वियना संधि के उल्लंघन का दोषी पाया था।