मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती की धूम, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। अमरकंटक से लेकर ओंकारेश्वर तक नर्मदा नदी के प्रमुख घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देर रात से ही लोग घाटों पर जुटना शुरू हो गए थे।

भोपाल। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। अमरकंटक से लेकर ओंकारेश्वर तक नर्मदा नदी के प्रमुख घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देर रात से ही लोग घाटों पर जुटना शुरू हो गए थे। नरसिंहपुर जिले के सभी घाटों पर भीड़ लगी है। आस्था की डुबकी से साथ नरसिंहपुर में पंचक्रोशी परिक्रमा भी शुरू हो गई है। जबलपुर के ग्वारीघाट और अमरकंटक में भी बड़ी संख्या में लोग मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा देश की प्रमुख पवित्र नदियों में से एक है और पुराणों में भी इसका उल्लेख मिलता है कि मां नर्मदा के दर्शन मात्र से लोगों के दुख दूर हो जाते हैं। नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा तटों पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। लोगों ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। अभी नर्मदा स्नान का सिलसिला जारी है, जो देर शाम तक चलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App